कोडरमा। डोमचाच शिव सागर रोड स्थित वाईपीएस स्कूल में चौथा वार्षिकोत्सव धूम धाम से मनाया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन समाज सेवी लीलावती मेहता,अजय कृष्ण मोदी ,मुस्लिम मियाँ ,एससी एसटी जिला अध्यक्ष प्रकाश अम्बेडकर, झुमरीतिलैया नगर अध्यक्ष संतोष यादव ने संयुक्त रुप से फीता काटकर किया। कार्यक्रम का शुभ आरंभ बच्चो ने स्वागतम गीत गा कर किया , अतिथियों का स्वागत स्कूल के शिक्षको ने बुके देकर किया इस दौरान जिला परिषद सदस्या शांति प्रिया ने इस तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजन के लिये स्कूल प्रबंधन को धन्यवाद देते हुए, बच्चो के कार्यक्रम को सराहा व कहा बच्चे कल के भविष्य है, नगर अध्यक्ष संतोष कुमार ने शिक्षा को सर्वांगीण विकास बताया और कहा शिक्षा विकास का मार्ग जिस पर चलकर बच्चे अपना जिले राज्य का नाम रोशन कर सकते है,मंच संचालन स्कूल के डारेक्टर सुनील कुमार ने किया,प्रखंड प्रमुख सत्यनारायण यादव ने पढ़ाई के साथ संस्कृति ज्ञान को भी बच्चो के लिये ज़रूरी बताया,सम्बन्धित पंचायत की मुखिया गीता पाण्डेय ने इस तरह के संस्कृति कार्यक्रम बच्चो के लिये आयोजन को लेकर काफी सराहा और कहा अभिभावक अपने बच्चो को नित्य दिन स्कूल भेजते है सर्वांगीण विकास के लिये इसके लिये मै उन्हे तह दिल से धन्यवाद देती हूँ,वही बच्चो ने छोटा बच्चा समझ के आँख नही दिखाना रे ,इति हँसी इतनी खुशी जैसे गानों पर डाँस करने के साथ नाटक गाने भी प्रस्तुत कर लोगो का दिल जीत लिया। मौके पर सुरेश विश्वकर्मा राजकुमार दास जीपोज साहू दिलीप कुमार मनोहर दास डॉक्टर आई सी दास प्रिंसपल वसंत कुमार रवि ,मधुसूदन शर्मा उजाला कुमारी अनिता कुमारी मुन्नी कुमारी चाँदनी कुमारी नीरज कुमार सहिष्णु पूनम शालिनी कुमारी दीपु कुमार चाँदनी कुमारी माधुरी शर्मा के साथ सेकडों लोग मौजूद थे !
Comments are closed.