कोडरमा। डोमचाच थाना अन्तर्गत बगरीडीह मे आगजनी की घटना मे दो बच्चो की जान चली गई ।जिसमे रुकसार प्रवीण उम्र 4 वर्ष पिता नेजाम अंसारी, तोसिम अंसारी उम्र 6 वर्ष पिता मोहम्मद मोबीन अंसारी बताया जा रहा है,मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि दोनों बच्चा खेलने के क्रम मे धान के पोवाल मे जा घुसे और माचिस का तिल्ली जला डाला, जिस कारण आग भभकता करता देख लोगो ने तत्परता दिखाते हुए बचाने की पूरी कोशीश किया पर बचाने में सफल नही हो सके। घटना के सुचना मिलने के बाद मौके पर प्रशासन पहुँच कर जाँच मे जुटी है।
