कुन्तलेश पाण्डेय
कोडरमा।रविवारको जिला टॉस्क फोर्स की आेर से की गई कार्रवाई में मोदी माइका कंपनी के गोदाम से ढिबरा उतारते दो पिकअप वैन सहित चार वाहनों को जब्त किया गया है। मामले में कुल छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में मोदी माइका के संचालक सहित गिरफ्तार किए गए लोगों पर भारतीय वन अधिनियम वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। छापेमारी का नेतृत्व एसडीओ प्रभात कुमार बरिदयार कर रहे थे।
जानकारी अनुसार टॉस्क फोर्स में शामिल वन्य प्राणी प्रक्षेत्र के रेंजर प्रमोद कुमार की ओर से रविवार की सुबह ढोढाकोला जंगल से एक कमांडर जीप को जब्त किया गया। जीप में करीब 25 बैग ढिबरा लोड था। इस मामले में वाहन के चालक शौकत अली को गिरफ्तार किया। इसके बाद चितरपुर के समीप जंगल से ढिबरा लदे एक शक्तिमान को जब्त करते हुए वाहन के चालक मुबारक हुसैन करमा निवासी को गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ के क्रम में कमांडर शक्तिमान वाहन के चालकों ने बताया की लोड ढिबरा तिलैया-गझंडी रोड में स्थित मोदी माइका के गोदाम में ले जाया जा रहा था। इसके बाद एसडीओ के नेतृत्व में टॉस्क फोर्स की ओर से मोदी माइका गोदाम में छापेमारी की गई। जहां दो पिकअप वैन से ढिबरा अनलोड करते पकड़ा गया। एक पिकअप वैन का चालक मौके से भाग निकला। जबकि दूसरे को टीम ने पकड़ लिया। पकड़े गए ड्राइवर संजय कुमार ढाब निवासी ने बताया की ढिबरा को चितरपुर जंगल से लाया गया था। इनके पास किसी तरह का कोई ट्रांजिट परमिट भी नहीं है। टॉस्क फोर्स द्वारा मौके पर मौजूद गोदाम के मुंशी जयंत सिंह हंटरगंज निवासी को गिरफ्तार कर लिया गया।
क्या कहते है अधिकारी
एसडीओप्रभात कुमार बरदियार ने बताया कि व्यवसायी के गोदाम में भंडार की गई माइका को फिलहाल जब्त नहीं किया गया है। सोमवार को डीएमओ के साथ गोदाम की निरीक्षण कर इसके भंडारण के अलावा माइका व्यवसाय के संचालन को लेकर आवश्यक कागजातों की जांच की जाएगी। इधर व्यवसायी के पास माइका के भंडारण के संबंध में खनन विभाग से लाइसेंस लिए जाने के संबंध में पूछे जाने पर एडीएमओ राजेश लकड़ा ने बताया कि वे अभी बाहर है।
बिना खदान के ही जिले में सैकड़ों लोगों को दिया गया है भंडारन लाइसेंस
जिलेमें एक भी माइका खदान संचालित नहीं है। जबकि खनन विभाग की ओर से सैकड़ों लोगों को भंडारन लाइसेंस निर्गत किया गया है। सू्त्रों की मानें तो इसी की आड़ में जंगलों से ढिबरा का अवैध उत्खनन किया जाता है। और इसके कारोबारियों को बेचा जाता है।
टॉस्क फोर्स की ओर से जब्त वाहनों को जबरन छुड़ाने का प्रयास
टॉस्कफोर्स की ओर से वाहनों को जब्त कर लाए जाने के दौरान कोडरमा गांधी चौक के समीप दो युवकों की ओर से जब्त वाहनों को जबरन छुड़ाने का प्रयास किया गया। इस मामले में टीम की ओर से पवन कुमार मेहता लक्ष्मण मेहता को गिरफ्तार किया गया है।
मोदी माइका के गोदाम में हजारों टन ढिबरा मिला
मोदीमाइका गोदाम में छापेमारी के दौरान टॉस्क फोर्स की टीम को गोदाम में हजारों टन ढिबरा का भंडारन किया पाया गया है। गोदाम को फिलहाल सील नहीं किया जा सका है।
Comments are closed.