कीरीबुरू,बीजेएनएन ब्यूरों,17 मार्च
सिहभुम के किरीबुरु थाना क्षेत्र के सीआरपीएफ जवान के उसके साथी के द्वारा हत्या करने का मामला का प्रकाश मे आया है घटना के संबघ में बताया जाता है पश्चिम सिंहभूम के एएसपी आर एस बखला ने बताया कि सीआरपीएफ के 197 बटालियन के जवान विजय सिंह राणाा अपने डृयुटी पर था किसी बात को लेकर बृजेश तिवारी नाम के जावान से झगङा हो गया और यही झगङा में ब्जेश तिवारी की ने चाकु से बिजय पर हमला कर दिया जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गया इलाज के दौरान विजय की मौत हो गई फिलहास पुलिस इस मामले की जाँच करने मे जुुट गई है.
Comments are closed.