जमशेदपुर – क्रीड़ा भारती ने अंतराष्ट्रीय खिलाडी जसपाल सिंह और एन आई एस कोच सरस सोरेन की असामयिक मौत ने शोक सभा का आयोजन
जमशेदपुर।क्रीड़ा भारती के द्वारा अंतराष्ट्रीय खिलाडी जसपाल सिंह और एन आई एस कोच सरस सोरेन की असामयिक मौत पर सोनारी गुरुजात संघ में शोक सभा का आयोजन किया गया। इस शोक सभा में सबसे पहले उपस्थित क्रीड़ा भारती, गुरुजात संघ के कार्यकर्त्ता और खिलाड़ियों ने जसपाल और सरस के चित्र पर पुष्प चढ़ाया। इसके पश्चात जसपाल के कोच अनूप प्रसाद, एकलव्य आर्चरी अकेडमी के उपाध्यक्ष वरुण कुमार, क्रीड़ा भारती की उपाध्यक्ष श्रीमती रागिनीं भूषण, क्रीड़ा भारती के प्रान्त मंन्त्री राजीव कुमार ने दोनों खिलाडियों को याद करते हुए उनकी प्रतिभा और जीवन पर प्रकाश डाला। अंत में उपस्थित लोगों ने एक मिनट का मौन रख कर उनको श्रधांजलि दिया। आज के शोक सभा में क्रीड़ा भारती के प्रान्त मंन्त्री राजीव कुमार, एकलव्य आर्चरी अकेडमी के वरुण कुमार, प्रदीप जैन, अनूप प्रसाद, चंद्रशेखर, डॉ रागिनीं भूषण,सुभाष कुमार, सुखदेव सिंह, जगदीश कुमार, सुशिल कुमार, बोस दा सहित कई खिलाडी उपस्थित थे।
Comments are closed.