खूँटी:-
अड़की थाना अंतर्गत बीरबांकी गांव में अज्ञात अपराधियों ने 30 वर्षीय महिला क्रिस्टीना होरो और उसके ढाई वर्षीय पुत्र परता होरो की तेजधार हथियार व पत्थरों से कूचकर हत्या कर दी। सोमवार दोपहर हुए इस दोहरे हत्याकांड की सूचना मंगलवार को अड़की पुलिस को मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शव को कब्जे में ले लिया। बीरबांकी निवासी महेंद्र होरो की पत्नी क्रिस्टीना होरो अपने पति व दो बच्चों के साथ बीरबांकी के रुगुडीह टोला में रहती थी।सोमवार सुबह मृतका के पति महेंद्र होरो चलकद के समीप मुचिया गांव मे लगने वाले साप्ताहिक बाजार में चला गया था। इस पर उक्त महिला अपने ढाई वर्षीय पुत्र के साथ अपनी सास ससुर से मिलने बुरुसायडीह टोला चली गई। उसके ससुर परता मुंडा ने बताया कि वहां कुछ देर रहने के बाद क्रिस्टीना अपने पुत्र के साथ वापस अपने घर जाने के लिए वहां से निकल गई थी। इसी दौरान जंगली रास्ते में अज्ञात अपराधियों ने मां बेटे की तेजधार हथियार व पत्थरों से कूच कर हत्या कर दी। बाद में मवेशी चराने वाले कुछ बच्चों ने मां बेटे के शव को देखकर इसकी जानकारी ग्रामीणों को दी। ग्रामीण रात भर दोनों शवों की पहरेदारी करते रहे, सुबह पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही अड़की थाना प्रभारी पंकज दास सदल बल घटनास्थल पर पहुंचे और आवश्यक पड़ताल शुरू कर दी। थाना प्रभारी ने बताया कि हर बिंदु की पड़ताल की जा रही है। लगता है आपसी विवाद में मां बेटे की हत्या की गई हो।
Comments are closed.