जमशेदपुर -खिदमत -ऐ- मिल्लत ने #चेशायर_होम में मनाया नया साल ।

110
AD POST

जमशेदपुर अपने कार्यो के द्वारा समाज मे अपनी अलग पहचान बनाने वाली आपकी टीम #खिदमतऐमिल्लत दिनांक 5 Jan 2020 को नए साल की खुशी का जश्न मनाने #चेशायरहोम के बच्चे व बुजुर्ग पीड़ितों के बीच पहुची और उनके खुशियां देते हुए आने वाले नए वर्ष में और बेहतर करने का आशीर्वाद लिया और साथ मिलकर बेहतर करने का संकल्प भी लिया गया । इस बीच #खिदमत -ऐ- मिल्लत ने नया साल का केक काटा और वहाँ कार्य करनेवाले सिस्टर को #प्रशंसाउपहार भी भेंट की और उनलोगों का हसला बढ़ाया साथ ही साथ #चेशायर_होम के लोगो के लिए ठंड में नहाने के लिए वाटर हीटर भी टीम के द्वारा भेट किया गया वहाँ रहने वाले #बच्चे और बुज़ुर्ग पीड़ितों को उपहार भेट किया गया ।

AD POST

आप सभी झराखण्ड वासियों को हृदय से धन्यवाद जिन्होंने हर मोड़ पर हमारा हौसला बढ़ाया साथ ही टीम के हर एक सदस्यो की जितनी तारीफ कि जाये वो शायद कम ही होगी जिन्होंने निश्वार्थ दिन रात एक कर दी समाज के असहाय और जरूरतमन्दों की सेवा में।टीम की सफलता का सारा श्रेय हर एक सदस्यो की मेहनत को जाता है ।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More