ज्योतिषाचार्य पंडित राजेश पाठक
सम्पर्क – +919431339858
+919508341776
जमशेदपुर।
सूर्य की धनु संक्रांति आज 16 दिसंबर दिन गुरुवार को है. इस दिन से सूर्य 14 जनवरी 2022 तक धनु राशि में रहेगा. 16 दिसंबर 2021 से खरमास शुरु हो जाएगा. इसका समापन 14 जनवरी 2022 को होगा, जब सूर्य की मकर संक्रांति शुरु होगी. खरमास में मांगलिक कार्यों पर रोक लग जाती है. इस माह में बृहस्पति ग्रह का प्रभाव कम हो जाता है और सूर्य की चाल भी धीमी हो जाती है, इसलिए मांगलिक कार्य नहीं होते हैं. आइए जानते हैं कि खरमास में क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए—-:
1. खरमास के समय में शादी, सगाई, मुंडन, गृह प्रवेश आदि नहीं करना चाहिए.
2. खरमास का समय अशुभ माना गया है, इसलिए आपको इस समय में नए बिजनेस या नया कार्य का प्रारंभ नहीं करना चाहिए.
3. खरमास के समय में बहू या बेटी की विदाई नहीं करनी चाहिए.
4. खरमास के समय में संध्या दीपक जलाएं और तुलसी की पूजा करें. यह उपाय आपकी समस्याओं का समाधान कर सकता है.
5. खरमास के समय में नि:स्वार्थ दान का बड़ा महत्व है. इस माह में जब आप किसी को बिना किसी अपेक्षा के दान करते हैं तो अक्षय पुण्य प्राप्त होता है. लोगों की मदद करना चाहिए.
6. खरमास के समय में सूर्य देव की चाल धीमी हो जाती है, सूर्य का प्रभाव कम होता है. ऐसे में आपको सूर्य देव को जल देना चाहिए और उनके मंत्रों का जाप करना चाहिए. उनकी कृपा से सुख, समृद्धि, तरक्की मिलेगी.
7. खरमास में बृहस्पति ग्रह का भी प्रभाव कम होता है, इसलिए आपको देव गुरु बृहस्पति की पूजा, बृहस्पति के मंत्रों का जप करना चाहिए व अपने मस्तिष्क पर हल्दी व केसर का तिलक लगाना चाहिए. ऐसा करने से कुंडली में गुरु दोष या गुरु की खराब स्थिति में सुधार हो सकता है.
8. खरमास में आप भगवान विष्णु श्री राम और श्रीकृष्ण की पूजा कर सकते हैं. विष्णु सहस्रनाम, श्री गीता पाठ, श्री रामायण के पाठ व श्रीविष्णु हरि के मंत्रों का जप करना भी लाभदायक होगा. विष्णु कृपा से सभी दुख दूर होंगे और पाप नष्ट होंगे.
9. खरमास में गाय की सेवा का विशेष महत्व है, गाय की सेवा करने से आपके बृहस्पति ग्रह को बल प्राप्त होगा, अतः गाय को नित्य प्रति चारा गुड़ इत्यादि खिलाएं.
10. बुजुर्गों की व गुरुतुल्य लोगों की सेवा करने से बृहस्पति ग्रह अनुकूल होता है।
इस तरह से आप मलमास में छोटे-छोटे परोपकार के कार्य करके कुंडली के महत्वपूर्ण ग्रह सूर्य व गुरु ग्रह को मजबूत कर सकते हैं और अपने जीवन में शुभता प्राप्त कर सकते हैं
Comments are closed.