Kapil Sharma: सोशल मीडिया पर कपिल के व्हीलचेयर पर बैठने की तस्वीरें देखकर उनके फैंस हुए हैरान और आखिर क्यों भड़के फोटोग्राफर्स पर कपिल
कपिल शर्मा की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरस हो रही है जिसमें वो व्हीलचेयर पर बैठे हुए दिख रहे हैं, उन्हें व्हीलचेयर प्र बैठे देख कर उनके फैन्स हैरान हो गए हैं। द कपिल शर्मा शो बंद होने के बाद कपिल शर्मा पहले बार टर्मिनल पर दिखाई दिए। कपिल शर्मा व्हीलचेयर पर बैठे थे। हालांकि अभिविस बात का पता नहीं चल रहा है कि आखिरकार उन्हें क्या हुआ है, और खुद कपिल ने भी अभी तक नहीं बताया है कि वह व्हीलचेयर आरपी क्यों बैठे थे। लेकिन कपिल को व्हीलचेयर प्र बैठे थे उनके फैन्सड हो गए हैं और लगातार उन्हें कॉमेंट में उनका हाल पूछ रहा है।
बता दे कपिल शर्मा को इस हालत में देख कर फोटोग्राफर्स फोटो लेने और उनका हाल पूछने गए, उससे वक्त कपिल फोटोग्राफर प्र भड़क गए। कपिल फोटोग्राफर्स से कहते है कि चलो यहां से निकलो सभी, इसके बाद जब फोटोग्राफर्स किनारे हो जाते है तो कपिल उन्हें उल्लू के पट्ठे कहते है। उनका ये वीडियो मानव मंगलानी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट मे शेयर किया है।
Comments are closed.