सरायकेला।
जामिनी कांत बीएड कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना के तीनो इकाईयों के संयुक्त तत्वाधान में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ0 सैयद खानम, डॉ0 उदय प्रकाश आदि द्वारा कुल 175 छात्र-छात्राओं, शिक्षिकाओं तथा ग्रामीणों की स्वास्थ्य जाँच की गई। इस दौरान उनका रक्तचाप, पीसीओडी, माईग्रेन, गाईनोकलोजिस्ट आदि बीमारीयों से संबधित जाँच की गई। जांचोपरांत उन्हें समुचित सलाह के साथ-साथ दवाईयाँ भी दी गई। कार्यक्रम का आयोजन एनएसएस प्रोग्राम ऑफीसर पूनम कुमारी कर्ण और
प्रमिला माँझी ने किया। इस मौके पर कॉलेज के सचिव जामनि कांत महतो, प्रो0 तारा महतो, कार्यक्रम अधिकारी सुशांति मार्डी समेत सभी प्राध्यापक व छात्र-छात्राएँ उपस्थित थे।
Comments are closed.