# आपका आशीर्वाद ही मेरी ताकत है – काले
जमशेदपुऱ।आज हर-हर महादेव सेवा संघ की और से अमरप्रीत सिंह काले ने बिरसानगर जोन नंबर 5 में बुजुर्गों के बीच कंबल वितरण करके बुजुर्गों से आशीर्वाद लियाइस मौके पर मौजूद सैकड़ों बुजुर्गों के बीच पहुंचकर संस्थापक अमरप्रीत सिंह काले ने कहा की आपकी सेवा का सुभ अवसर ईश्वर की कृपा से मिला है और आपकी सेवा ही मेरी खुशी है और आपका आशीर्वाद ही मेरी ताकत है। काले ने साथ ही सभी से आग्रह किया की उन्हें आशीर्वाद दे की यह सेवा कार्य जारी रख सकूँ।इस कार्यक्रम को सफल बनाने में महेश मिश्रा,नवीन तिवारी,सुमन कुमार,धीरज चौधरी,सनोज प्रसाद,नीरज यादव,प्रशांत श्रीवास्तव,विवेक,ह्रितिक पांडेय,उगल पाल,आशीष गुप्ता,राहुल साह,विशाल,विष्णु प्रसाद,रोहन चौधरी एवं अन्य सदस्यों का मुख्य रूप से योगदान रहा
Comments are closed.