जमशेदपुर। भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और पार्टी से निष्कासित अमरप्रीत सिंह काले ने भी अपने आवासीय कार्यालय में उपवास किया। इस संबंध में अमरप्रीत सिंह काली ने कहा किCovid19जैसे वैश्विक महामारी में झारखण्ड के अपने प्रवासी मजदूर भाइयों, कामगारों व छात्रों को जो इस प्रतिकूल परिस्थिति में फ़सें है और अपने घर आना चाहते है को राज्य सरकार जल्द अपने संज्ञान में ले तथा यथा संभव सहायता मुहैया कराये, उपवास में बैठकर राज्य सरकार को सहायता पहुँचाने की अपील की।
Comments are closed.