जमशेदपुर – टाटा मोटर्स में अब मजदूरों का शोषण बर्दाश्त नही करेगी JVM

489

जमशेदपुर।
टाटा मोटर्स के कुछ मजदूर जो तथाकथित यूनियन के कहने पर वैसे पदाधिकारी जो एक तरफ टाटा मोटर्स में नौकरी करते हैं मजदूरों के बीच में यूनियन चलाते हैं तो दूसरी तरफ उसी कंपनी के अंदर कांट्रैक्ट भी करते हैं इससे पता चलता है मजदूर के कितने बड़े वे हितैषी है । ऐसे लोगों ने बहुत सारे अवैध संपत्ति बना कर जनता को एवम मजदूर को आंखों में धूल झोंकने का काम कर रहे हैं इनका काम यूनियन के माध्यम से मजदूरों का शोषण करना और मजदूरों के बीच में भय का वातावरण पैदा करना मात्र एवम अपना उल्लू साधना है।सत्ता का लाभ लेना इंटक में रहकर दूसरे संगठन को मजबूत करते हैं ।
झारखंड विकास मोर्चा का प्रत्येक सिपाही मजदूरों के अत्याचार को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नही की जायेगी । भाई ,भतीजा को टाटा मोटर्स में कांटेक्ट दिला कर अपने घर को मजबूत करने का काम करते हैं और दूसरी तरफ कोई जन आंदोलन अगर खड़ा होता है मजदूरों के हक में
तो वैसे लोग आठ-दस मजदूर को खड़े कर आंदोलन के विरुद्ध बयानबाजी करते हैं इससे झाविमो कार्यकर्ता बिल्कुल डिगने वाला नहीं है आने वाले समय में ऐसे लोगों की पोल हर चौक चौराहे में रखा जाएगा और उनकी सारी संपत्ति को भी जनता के बीच में हम लोग रखेंगे। टाटा मोटर्स के HR हेड श्रीमान दीपक कुमार एक मराठी व्यक्ति पुणे से आकर उतरभारतिय मजदूरो का हक छीनना चाहता है मजदूरो को अपनी दुख दर्द व्यक्त करने काअधिकार टेल्को मैनेजमेंट छीनना चाहती है । और जरूरत होगी तो टाटा मोटर्स के अधिकारियों का बंगला का भी हम लोग घेराव करेंगे हमारा किसी कंपनी को बंद करने का नहीं इस प्रकार का यदि भ्रमित प्रचार यूनियन के नेताओं के द्वारा किया जा रहा है पर्दे के पीछे बैठकर या अनाप-शनाप बयान दिलवाकर गीदड़ भभकी जो दे रहे इससे झारखंड विकास मोर्चा के कार्यकर्ता और मजबूत ताकत से 15 दिन के बाद इस आंदोलन को हर टेल्को के घरों में ले जाएगा और आर-पार की लड़ाई लड़ेगा ऐसे मजदूर विरोधी नेताओं के आगे पार्टी झुकने वाली नहीं है एक तरफ गलत काम करना और दूसरे तरफ किसी पार्टी को बदनाम करने की नियत से प्रचार करना यह पार्टी का कार्यकर्ता बर्दाश्त नहीं करेगी मैं उन यूनियन नेताओं से पूछना चाहता हूं क्या यह बताने का प्रयास करेंगे की ट्रेनिंग युवकों को परमानेंट नेचर जॉब या उनसे प्रोडक्शन नहीं कराया जाता है ?यह कहां का न्याय संगत है दूसरी तरफ आप उसी कंपनी में ठेकेदारी करते हैं करोड़ों रुपए कमा रहे हैं और दूसरी तरफ यहां के मजदूरों को भुखमरी के कगार में खड़ा कर दिए हैं । यह न भूले झारखंड बिकास मोर्चा केवल सत्ता की राजनीति नही करती है । राजनीति में सत्ता आती है सत्ता जाती है इस बात का गम झारखंड विकास मोर्चा के सिपाहियों को नहीं है अगर इसी प्रकार यूनियन अनर्गल आरोप लगाएंगे या आंदोलन सीधे यूनियन नेताओं के विरोध होगा जो आर-पार की लड़ाई लड़ेंगे आज बाई सिक्स कर्मचारियों के भय अंदर व्याप्त है जिसे हम किसी भी कीमत में बर्दाश्त नहीं करेंगे हमारा सिर्फ आंदोलन का मकसद मजदूरों को राहत देना है हम भी मजदूर प्रबंधन का समन्वय चाहते हैं लेकिन कुछ दलालों के कारण आज मजदूरों की स्थिति दयनीय हो चुकी है जिसे हम किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे आने वाले दिनों में इन नेताओं के विरोध पहला आंदोलन शुरू होगा जो मशाल जुलूस होगा और यह मशाल जुलूस लगातार 3 दिनों तक चलेगा हर टेल्को के चौक चौराहे में यूनियन नेताओं के चरित्र को हम लोग रखेंगे और साथ ही टाटा मोटर्स प्रबंधक हम यह बताना चाहते हैं ऐसे यूनियन नेता कंपनी के रक्षक नहीं बल्की भक्षक है और ऐसे मजदूर विरोधी व्यक्तियों को टाटा मोटर्स के प्रबंधक प्रशय नहीं देना चाहिए 15 दिनों के बाद हमारा आंदोलन रूपरेखा जोरदार होगा ।
जो भी जरूरत पड़े मजदूरों के लिए हम लोग लोकतांत्रिक ढंग से लड़ाई लड़ेंगे यूनियन के नेताओं के द्वाराजो बदनाम करने की जो कोशिश की जा रही है उसका मुहतोड़ जबाब हम देंगे ।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More