संवाददाता, जमशेदपुर,27 अप्रैल
सांसद प्रतिनिधि शशि भुषण ने एक प्रेस बयान जारी कर बताया कि सांसद डा0 अजय कुमार ने जिला प्रशासन से मेरीन ड्राइव सेे अतिक्रमण हटाने से पूर्व प्रभावितों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था किये जाने का अनुरोध किया है। सांसद ने जिला प्रशासन द्वारा 28 अप्रैल से 4 मई तक टाटा स्टील के वेस्टर्न काॅरीडोर प्रोजेक्ट के नाम पर मेरीन ड्राइव से अतिक्रमण हटाये जाने की घोषणा करने से पहले बिना कोई वैकल्पिक व्यवस्था किये जाने पर अपना विरोध प्रकट किया है। सांसद ने जिला प्रशासन के इस रवैये पर कड़ा विरोध जताते हुए कहा कि प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाने के नाम पर लोगों को परेशान करने का काम ना किया जाए। क्योंकि ऐसा करना सरासर गलत है। प्रशासन पहले प्रभावित परिवारों के लिए कहीं पुर्नवास की व्यवस्था करे फिर मेरीन ड्राइव से अतिक्रमण हटाये। सांसद ने कहा कि इससे पूर्व भी प्रशासन द्वारा मेरीन ड्राइव से अतिक्रमण हटाने के नाम पर काफी संख्या में बस्तीयों और घरों को उजाड़ा गया था, लेकिन इनके पुर्नवास के लिए आज तक कोई कदम नहीं उठाया गया है। जिला प्रशासन एवं राज्य सरकार की उदासीन रवैया के कारण अतिक्रमण में हटाये गये कुछ लोग या तो अन्यत्र पलायन कर गये और बच गये सैकड़ों लोग आज भी खुले आसमान के नीचे रहने के लिए मजबुर है। सांसद ने बताया कि इससे पुर्व भी उनके द्वारा कई बार जिला प्रशासन, टाटा स्टील, एवं नगर विकास विभाग एवं राज्य सरकार को पत्र के माध्यम से मेरीन ड्राइव से अतिक्रमण में हटाये गये लोगों को पुर्नवास का व्यवस्था किये जाने का अनुरोध किया गया है लेकिन अभी तक इस दिशा में कोई भी सकारात्मक पहल नहीं किया गया है। यदि जिला प्रशासन द्वारा बिना कोई वैकल्पिक व्यवस्था किये, मेरीन ड्राइव से बस्तीयों को हटाया जाता है तो इस भीषण गर्मी में लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। सांसद ने जिला प्रशासन से अनुरोध किया की मेरीन ड्राइव के इन बस्तीयों को तब तक ना उजाड़ा जाए जब तक प्रशासन द्वारा उनके पूर्नवास की व्यवस्था नो हो जाए।
Comments are closed.