संतोष अग्रवाल, जमशेदपुर,08 अप्रैल
जमशेदपुर के जादूगोड़ा स्थित माँ रंकिनी मंदिर में रामनवमी के अवसर पर पूजा करने के लिए श्रधालुओ की भारी भीड़ उमड़ी इस दौरान दूर तक लाइन लगाकर लोगो ने माँ की पूजा की इसके अलावे माँ रंकिनी मंदिर के सामने स्थित पहाड़ के ऊपर बजरंगबली के प्रतिमा के समक्ष रामनवमी के अवसर पर झंडा लगाया गया ,मौके पर अनिल अग्रवाल , संजय शोर्य , लालन सिंह , संतोष बाबा , सीक्रेश गोप , सुधीर सिंह , देबू मंडल , सुधीर बारीक़ , अनूप कुमार आदि मौजूद थे

