
वरीय संवाददाता,जमशेदपुर,31 मार्च
झारखंड विकास मोर्चा के केन्द्रीय उपाध्यक्ष गौतम सागर राणा ने कहा कि भाजपा क लोग सोशल साईट का गलत प्रयोग कर रही हैं वे जमशेदपुर में पत्रकार वार्ता के दौरान ये बाते कही ।उन्हाेने कहा कि सोशल मीडिया के माध्यम से हो रहे प्रचार पर भी चुनाव आयोग को निगरानी करनी चाहिए। श्री राणा ने कहा की सोशल मीडिया में चल रहे गोरख धंधा से सरकारी राजस्व व टैक्स की चोरी बड़े रूप में हो रही है। आयोग कीे इस आरे भी ध्यान देना चाहिए। उन्होने कहा कि देश में मोदी की कोई लहर नहीं है। और जनता उसका जबाब देगी उन्होने कहा की भाजपा को स्पष्ट बहूमत प्राप्त नहीं होगा और देश में थर्ड फ्रन्ट की सरकार ही बनेगी। वहीं उन्होंने कहा की जमशेदपुर लोकसभा सीट पर जेवीएम प्रत्याशी डाॅ0अजय कुमार की जीत सुनिष्चित है।
Comments are closed.