सरायकेला । आदित्यपुर खरकई पुल के किनारे से गुजरे जुस्को पावर के हाई टेंशन केबल लाइन में शनिवार दोपहर अचानक भीषण आग लग गई जिससे कुछ देर के लिए पुल पर अफरा-तफरी मच गई. घटना शनिवार दोपहर 12:00 बजे के आसपास की है जब खरकई पुल के किनारे से जुस्को पावर के गुजरे हाईटेंशन पावर केबल में एक बार फिर भीषण आग लग गई , पुल के किनारे काली मंदिर के पास संभवत कचरे के ढेर में आग लगने के कारण तेज धूप के चलते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और जुस्को के पावर केबल तक आग पहुंच गया , नतीजतन यहां आगलगी कि घटना घटित हो गई , इधर आगजनी की सूचना मिलने पर फौरन जुस्को के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और अग्निशमन यंत्र के द्वारा आग बुझाने की कोशिश की . बाद में झारखंड अग्निशमन के दमकल गाड़ी ने मौके पर पहुंच आग बुझाया. इधर इस आगजनी की घटना की सूचना मिलने पर उसको पावर के कई वरीय पदाधिकारी डी जी एम एम के पांडा , डीएम सुमन मंडल समेत अन्य अन्य अधिकारी भी पहुंचे थे.
Comments are closed.