जमशेदपुर ।जुगसलाई थाना परिसर में रामनवमी महोत्सव को लेकर थाना शांति समिति की बैठक का आयोजन हुआ जहां बैठक के पूर्व पद्मश्री विजेता जमुना टू डू को विधि व्यवस्था डीएसपी आलोक रंजन थाना प्रभारी नित्यानंद महतो व शांति समिति के सदस्यों द्वारा पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया जहां विधि व्यवस्था डी एस पी आलोक रंजन के द्वारा जमुना टुड्डू को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया,जहाँ समाज सेवी श्री शम्भू जी को भी सम्मानित किया गया,जहाँ कार्यक्रम का संचालन प्रवीण सेठी व धन्यवाद ज्ञापन जुगसलाई थाना प्रभारी नित्यानंद महतो के द्वारा किया गया,इस दौरान जुगसलाई नगरपालिका के सिटी मैनेजर राहुल कुमार,टेक्स दरोगा संतोष कुमार,शान्ति समिति के परमात्मा नंद मिश्रा, मोहम्मद सुबैत,लड्डू मंगोटिया,महेंद्र मिश्रा समेत सारे अखाड़ा के लाइसेंसी व अध्यक्ष मौजूद थे
Comments are closed.