जमशेदपुर।
चूना शाह बाबा के 48 वें उर्स के अवसर पर जमशेदपुर खटीक समाज की ओर से लंगर के साथ साथ कंबल वितरण की भी व्यवस्था की गई. इस अवसर पर जमशेदपुर खटीक समाज के तमाम पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित थे. जहां लगभग 2000 लोगों के बीच खिचड़ा खीर का प्रसाद बाटा गया. और लगभग 500 लोगों के बीच कंबल वितरण किया गया. कार्यक्रम की जानकारी देते हुए जमशेदपुर खटीक समाज के जिला महामंत्री पप्पू सोनकर ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी जमशेदपुर खटीक समाज ने चुना शाह बाबा के उर्स पर लंगर और कंबल वितरण की व्यवस्था की है. उन्होंने जानकारी दी कि लगभग 10 सालों से वे बाबा के मजार में ऐसी सेवा देते आ रहे हैं. इस अवसर पर खटीक समाज के जमशेदपुर जिला अध्यक्ष राजन सोनकर राजेश सोनकर सचिन सोनकर राजेंद्र सोनकर बबलू सोनकर सोनकर सोनकर रामबाबू सोनकर सोनकर रमेश सोनकर मनोज सोनकर कार्यक्रम में झामुमो के जिला उपाध्यक्ष फैजल खान, जर्नलिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन के बिहार झारखंड प्रभारी प्रीतम सिंह भाटिया और सोनकर समाज के राष्ट्रीय महासचिव धर्मेंद्र सोनकर भी विशिष्ट अतिथि के रूप में तथा फिरासात खान, हामिद व बिष्टुपुर बाजार के कई दुकानदार उपस्थित थे
Comments are closed.