जमशेदपुर।
अपनी बीमारी से परेशान एग्रिको के रहने वाले दिव्यांग अनुप कुमार माझी ने उपायुक्त अमीत कुमार से मिलकर ईच्छा मृत्यू की मांग की है। इसको लेकर उन्होने उपायूक्त को एक ज्ञापन सौपा। वही उपायुक्त अमीत कुमार के द्रारा आश्वसान के बाद वह लौट गया।
जानकारी अनुसार सड़क दुर्घटना में अपना पैर गंवा चुके सिदगोड़ा निवासी अनूप कुमार मांझी ने उपायुक्त से मुलाकात कल सहायता करने का निवेदन किया। उपायुक्त ने त्वरित कार्रवाई करते हुए समाज कल्याण पदाधिकारी को निर्देश दिया कि वो अपने निर्देशन में अनूप कुमार मांझी को दिव्यांग कल्याण शिविर में कृत्रिम पैर उपलब्ध कराएं। उपायुक्त ने अनूप कुमार मांझी को हरसंभव सहयोग करने का आश्वासन दिया।
Comments are closed.