जमशेदपुर – आज कल शहीदों के मज़ारों पे मेले नहीं लग रहे – रतन जोशी

88
AD POST

 शहरवासियों का प्यार बना रहा तो शहीदों के सम्मान में कोई कसर नहीं छोड़ूँगा – काले

AD POST

नमन एवं पंजाबी समाज के संयुक्त कार्यक्रम में दी गयी वीर स्वतंत्रता बलिदानी लाला लाजपत राय को श्र्धाअंजलि ।

जमशेदपुर । नमन द्वारा आज भारत माता के सपूत अमर बलिदानी वीर लाला लाजपत राय को उनके बलिदान दिवस पर पंजाबी समाज परिवार जमशेदपुर के सयुंक्त तत्वाधान में हेमसिंह बागान एरिया स्थिति लाला लाजपत राय स्कूल में एक कार्यक्रम आयोजित कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गयी।
इस अवसर पर नमन के संस्थापक अध्यक्ष अमरप्रीत सिंह काले ने उन्हें अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि शहीद लाला लाजपत राय ने जीवित रहते हुए अंग्रेजों के नाक में दम कर रखा था और उनके बलिदान ने पूरे देश में एक ऐसा माहौल तैयार कर दिया कि अंग्रेजों को भी पता चल गया कि वो अब इस देश में ज्यादा दिनों के मेहमान नहीं हैं लाला लाजपत राय के विचारों व कार्यों ने क्रांति की मशाल में ईंधन का काम किया जिसके फलस्वरूप अंग्रेजों के भारत छोड़ने की भूमि तैयार हुई और अंततः अंग्रेजों को भारत छोड़ना पड़ा।आज हम सभी को खास कर युवाओं को लाला लाजपत राय के जीवन दर्शन से सीख लेने की आवश्यकता है ताकि हम माँ भारती को परम वैभव तक पहुंचाने में अपना योगदान दे सकें।
ऐसे महान क्रांतिकारियों को श्रद्धा अर्पित करने में मुझे गर्व महसूस होता है ।गर्व होता है कि जिस धरा पर उन्होंने जन्म लिया उसी पावन भूमि पर हमें भी जन्म लेकर भारत माता की सेवा करने का अवसर मिला है।इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार रतन जोशी ने कहा कि लाला लाजपत राय एक व्यक्ति नही एक विचार थे और उन्हीं विचारोँ से प्रेरित हो कर हज़ारों युवाओं ने क्रांति की मशाल थाम ली थी मैं नमन करता हूँ ऐसे महान देशभक्त को जिन्होंने देश के लिए अपने प्राण तक बलिदान कर दिया।वरिष्ठ पत्रकार ब्रिजभूषण सिंह ने कहा कि आज हम सभी को सब कुछ भूलकर देश के लिए खुद को समर्पित करना होगा तभी भारत माता को लेकर जो सपना लाला लाजपत राय व उनके अन्य शहीद साथियों ने देखा था पूरा हो पायेगा।लाला लाजपत राय स्कूल के प्रिंसिपल रंजीत घोष ने शहीद लाला लाजपत राय को अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि सबसे पहले भारत माता उसके बाद ही दूसरा कोई आता ये सोच हम सभी को जाति,धर्म के बंधन से ऊपर उठ कर सोचना होगा और यही देश के लिए शहीद हुए महान देशभक्तों को हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होगी।इस कार्यक्रम में पंजाबी समाज जमशेदपुर के आशीष लूथरा,संजीव सहगल, हरीश सेठ,समाजसेवी ज्ञान तनेजा ने भी अपने विचार रखकर महान देशभक्त लाला लाजपत राय की जीवनी पर प्रकाश डाला और उन्हें अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित की।कार्यक्रम में स्वागत भाषण विनोद अरोड़ा, संचालन निहारिका अग्रवाल व धन्यवाद ज्ञापन योगेश मल्होत्राने किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से नमन व पंजाबी समाज जमशेदपुर के सुखविंदर सिंह निक्कू,सोनूदीप कौर,पप्पू जी,अखिलेश पांडेय, अमर सिंह, पल्लवी सिंह, सहित काफी संख्या में गणमान्य लोग के अलावा नमन संस्था के सभी प्रमुख सदस्यगण उपस्थित थे।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More