जमशेदपुर।
जल्द ही जिले में रहनेवाले बस्तीवासियो क 24 घंटे बिजली की आर्पूति होने लगेगी इसके लिए टाटा को कह दिया गया है उक्त बाते जमशेदपुर में सिदगोड़ा स्थित सोनमंडप में संवाददाता सम्मेलन में मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कही । उन्होने कहा कि उनका उद्देश्य इसके पीछे यह है कि बिजली शहरवासियो की तरह बस्तीवासियो को भी 24 घंटे बिजली मिले। मुख्यमंत्री ने कहा कि जमशेदजी नासरवानजी का सपना था कि जमशेदपुर शहर में चौड़ी सड़कें, भरपूर हरियाली और बेहतरीन साफ सफाई की व्यवस्था हो। जिस तरह गाड़ियों की संख्या बढ़ रही है, आवागमन को ध्यान में रखकर टाटा प्रशासन और जिला प्रशासन ने मिलकर शहर का रूपांतरण किया है। 4 साल पहले और अभी के जमशेदपुर को देखकर आश्चर्य होता है कि जमशेदपुर शहर में काफी बदलाव हुआ है बस्तियों में भी बदलाव हुआ है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी बस्तियों में अच्छी सड़कें, स्ट्रीट लाइट की सुविधा है। बिरसानगर, बागुनहातू जैसे बस्ती क्षेत्रों में भी टेल्को, एग्रिको जैसी सुविधाएं हैं यह गौरव बस्ती वासियों को प्राप्त हुआ है। मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं अंतः करण से खुश हूं क्योंकि 1995 में संकल्प लिया था कि जमशेदपुर में दो तरह की व्यवस्था है उसे समाप्त कर बस्तीवासियों को भी वही मूलभूत सुविधाएं मिलनी चाहिए जो शहरी क्षेत्र में रहने वाले नागरिकों को मिलती हैं।
Comments are closed.