वरीय संवाददाता.जमशेदपुर,24 मार्च
भीख मांग कर गरीब बच्चो को शिक्षा देनेवाले और राष्ट्रपति से सम्मानित घाटशिला के कांठा सिह ने सोमवार को पूर्वी सिहंभूम लोकसभा क्षेत्र से अपना नामांकन किया ।इसके अलावे आमरा बंगाली से अगद महतो और झारखंड पार्टी नरेन से शेख अखुरुद्दीन ने नामांकन किया हैं।

