जमशेदपूर। मानगो पूलिस ने गुप्त सूचना के आधार प्रवीर सिह नामक व्यक्ति को हथियार खरीदने और बेचने के आरोप मे गिरफ्तार किया है।उसके पास से चार देशी कट्टा के अलावे कारतूस भी बरामद किया गया है। इस संबंध में एसएसपी डॉ तमिल वाणन ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि मानगो के कूख्यात अपराधकर्मी प्रदीप सिंह के भाई प्रवीर सिह अपने दोस्तो के साथ हथियार के साथ गैगवार जैसी घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से बैठक कर रहा है।उसी की सूचना पर पुलिस उसे गिरफ्तार किया है।उसके पास से चार देशी कट्टा ,दो पिस्टल ,15 कारतूस (315बोर),3 खोखा ,दो थैला और दो मोबाईल बरामद किया गया है।पुलिस उसके अन्य सहयोगियो की तलाश कर रही है।
Comments are closed.