जमशेदपुर। पूर्वी सिंहभूम जिला समेत झारखंड में कोरोना वायरस के बढ़ते आतंक को देखते हुए परसुडीह हाट बाजार के दुकानदारों ने शनिवार 25 जुलाई से रोजाना सुबह 8 से शाम 6 बजे तक ही बाजार खोलने का फैसला सर्वसम्मति से लिया है। सप्ताह में एक दिन बुधवार को बाजार बंद रखने का भी फैसला किया गया है ताकि साफ-सफाई के साथ सैनिटाइज का काम किया जा सके। ग्राहकों और दुकानदारों दोनों के लिए मास्क अनिवार्य कर दिया गया है। इस संबध मे षुक्रवार को दुकानदार समिति के अध्यक्ष ऋषि सिंह की अध्यक्षता में सरकारी नियमों का पालन करते हुए दुकानदारों की बैठक हुई। जिसमें यह निर्णय हुआ कि कोरोना वायरस का आतंक कम होने तक सभी दुकानदार शाम 6 बजे तक ही दुकान खोंलेंगें और सरकारी नियमों का पालन करेंगें। सामाजिक दूरी रखने के मानदंडों का पालन भी किया जाएगा। दुकानदारों ने अपने निर्णय से सभी को अवगत कराने के लिए माइक से प्रचार प्रसार भी कराया, ताकि आम लोगों को भी कोई परेषानी नहीं हो। बैठक में प्रमुख रूप से उपस्थित जिला परिषद सदस्य सुदिप्तो डे राणा, अरविंद बर्मन, परसुराम साव आदि ने कहा कि षहर में लगातार बढ़ रहे कोरोना मरीजों की संख्या के मद्देनजर आमलोगों के साथ साथ दुकानदारों में भी भय का माहौल कायम हो गया है। इस दौरान दुकानदारों ने खुद को सुरक्षित रखने के लिए अपनी दुकानें सुबह 8 से शाम 6 बजे तक ही खोलने का निर्णय लिया हैं।
Comments are closed.