वार्षिक रिटर्न पूर्व की मासिक गलतियों को सुधारने का अंतिम मौका – मोहित
जमषेदपुर। सीए संस्थान आईसीएआई की जमशेदपुर शाखा द्धारा षनिवार को अपने सदस्यों के लिए ऑनलाइन प्लेटफॉर्म प्लेटफॉर्म पर जीएसटी ऑडिट तथा वार्षिक रिटर्न पर वेबिनार का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य वक्ता गाजियाबाद से सीए मोहित गोलछा थे। जमशेदपुर के सीए प्रतीक कुमार अग्रवाल वेबीनार के सभापति थे। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता ने जीएसटी ऑडिट के तहत सत्य और सही बनाम सत्य और निष्पक्ष शब्द की प्रासंगिकता के बारे में बताया। तथा बताया कि वर्ष 2017-18 की गलतियों का समायोजन जो 2018-19 वर्ष के रिटर्न्स में किया गया है और वर्ष 2018-19 की गलतियों का समायोजन जो 2019-20 में किया गया है। उसे 2018-19 की वार्षिक रिटर्न में किस तरह समायोजित करना है। उन्होंने यह भी बताया कि यह वार्षिक रिटर्न पूर्व की मासिक रिटर्न में हुई गलतियों को सुधारने का अंतिम मौका देता है। इस वेबीनार का संचालन सचिव सीए सुगम सरायवाला ने किया तथा स्वागत भाषण चेयरमैन सीए संजय गोयल ने दिया। धन्यवाद ज्ञापन सीए योगेश शर्मा ने दिया। इस आयोजन का लाभ शहर के 200 से ज्यादा सीए ने लिया। इस आयोजन को सफल बनाने में सीए विकास अग्रवाल, सीए पंकज शिंगरी, सीए सिद्धार्थ खंडेलवाल, सीए बिनोद सरायवाला आदि का सहयोग रहा।
Comments are closed.