चंदे के पैसों से को- ऑपरेटिव कॉलोज के छात्रों ने गरीब बच्चों के बीच बांचा पाठ्य सामग्री
संवाददाता
जमशेदपुरः को- ऑपरेटिव कॉलेज के बीबीए संकाय के छात्र- छात्राओं द्वारा वोकेशनल छात्र- छात्राओं के साथ मिलकर कुंदाडीह गांव के गरीब बच्चों के बीच पठन- पाठन सामग्री एवं फलों का वितरण किया गया. कॉलेज में सरस्वती पूजा के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन के लिए सभी छात्र- छात्राओं की ओऱ से दान स्वरूप राशि का संग्र किया गया था. इस दौरान बीबीए के फैकल्टी के ईश्वर राव एवं अनुप्रिया ने बताया कि अक्षम विद्यार्थियों का किसी भी रूप में शिक्षा के लिए सक्षम बनाना ही माता सरस्वती की सच्ची साधना है. इस दौरान बॉबी, अरमान, एजाज, शंकर, ज्योति, योगक्षेम, अकित, रवि, मनीष एवं अन्य वोकेशनल के छात्र- छात्राओं ने इस कार्य के लिए बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया एवं सभी ने कॉलेज प्रशासन का हृदय से आभार प्रकट किया.
