जमशेदपुर.सेबी के क्रियाकलापों को लेकर जमशेदपुर को- ऑपरेटिव कॉलेज के कॉमर्स के छात्र- छात्राओं द्वारा एक कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिसमें कॉलेज के छात्र- छात्राओं ने निवेशकों के हितों को लेकर सेबी द्वारा किए जा रहे प्रयासों पर विस्तार से चर्चा की गई. इस संबंध में कॉलेज के प्राचार्य एसएस रजी ने बताया कि छात्रों की ओऱ से अनोखा प्रयास किया जा रहा है. इससे जो निष्कर्ष निकलेगा उसे आनेवाले बजट से पूर्व सरकार के समक्ष रखा जाएगा ताकि सरकार को बजट पेश करने में सहूलियत मिल सके. इस दौरान काफी संख्या में कॉमर्स संकाय के छात्र- छात्राएं एवं प्रोफेसर मौजूद थे.
