जमशेदपुर।पूर्व सैनिक सेवा परिषद के बैनर पर पूर्व तय कार्यक्रमानुसार आज बिरसानगर संडे बाजार में अमरेन्द्र कुमार के नेतृत्व में कोरोना जागरूकता अभियान चलाया गया। ज्ञात हो कि जमशेदपुर में नागरिक समाज की लापरवाही से कोरोना पॉजिटिव की संख्या में भारी वृद्धि हो रही है और स्थिति।भयावह हो रही है। दुकानदारों और ग्राहकों के बीच पूर्व सैनिक साथियों ने उनको समझाया। प्लाक कार्ड के साथ बाजार के प्रत्येक दुकानों में घूम घूम कर यह अभियान चलाया गया। कोरोना हारेगा भारत जीतेगा दो गज की दूरी है समाज के लिए बहुत जरूरी आदि लिखी पंक्तियाँ की तख्तियां लिए हुए थे।अमरेन्द्र कुमार विश्वजीत नीरज कुमार विजय कुमार सत्यप्रकाश चंदन कु झा पंकज शर्मा राणा कुमार नवीन कुअंर उपस्थित रहे। बाजार में उपस्थित नागरिकों से इस काम की सराहना की और सहयोग करने का तथा मास्क ग्लव्स पहनने तथा सामाजिक दूरी रखने का भी संकल्प।लिया।
Comments are closed.