Ranchi.
झारखंड सरकार ने लॉक डाउन में विगत एक माह से अपने चुनाव क्षेत्र से बाहर फँसे विधायकों, सांसदों, मंत्रियों को उनके चुनाव क्षेत्रों में जाने तथा अपने चुनाव क्षेत्रों में सरकार द्वारा चलाये जा रहे कोरोना का सामना करने वाले कार्यों का निरीक्षण करने के बारे में केन्द्र सरकार से मार्गदर्शन माँगा है. यह मामला जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने तीन दिन पहले उठाया था तथा सरकार से अपने विधानसभा क्षेत्र जाने के लिये अनुमति माँगा था.
श्री राय ने झारखंड सरकार के मुख्य सचिव सुखदेव सिंह और भारत सरकार के कैबिनेट सचिव से मौखिक एवं लिखित अनुरोध किया था कि 20 अप्रैल से लॉकडाउन में छूट मिलेगी मगर ऐसा नहीं हुआ जिसकारण केन्द्र सरकार के निर्देश को मानने तथा क़ानून का पालन करते हुये उन्हें राँची से जमशेदपुर जाने की अनुमति नहीं मिल रही है. दोनों अधिकारियों ने कहा था कि इसके लिये भारत सरकार से आदेश लेना पड़ेगा. श्री राय ने कहा था कि वे लॉकडाउन में प्रधानमंत्री का आदेश भी नहीं तोड़ना चाहते है और अपने चुनाव क्षेत्र भी जाना चाहते हैं इसलिये इसका प्रबंध क़ानून में होना चाहिये. वैसे युपी, गुजरात के मुख्यमंत्री अपने यहाँ के लोगों को बाहर से अपने राज्य में बसें भेजकर ला चुके हैं. यदि उन्हें ऐसा करने की अनुमति है तो मुझे भी चुनाव क्षेत्र में जाने पर रोक नहीं होनी चाहिये. वे क़ानून तोड़ना नहीं चाहते. सरकार को अपने निर्देशों में इसका प्रावधान करना चाहिये.
श्री राय के अनुरोध पर आज आपदा प्रबंधन विभाग, झारखंड सरकार के सचिव अमिताभ कौशल ने भारत सरकार को पत्र लिखा है। पत्र की प्रति संलग्न है।
Comments are closed.