जमशेदपुऱ।
पूर्व मुख्यमंत्री रघुबर दास के दिशा निर्देश पर लागातर सेवा कार्य जारी है शहर की एक प्रतिस्ठित समाज सेवी संगठन के द्वारा निरन्तर सेवा कार्य जारी है आज से दिहाड़ी मजदूर,रिक्शा-ऑटो चालक,दुकान में कार्यकर्त ऐसे लोग जो सच मे जरूरतमंद है ऐसे लोगो को संगठन के द्वारा चिन्हित कर सूचि बना कर घरों तक राशन पहुँचाने का कार्य किया जा रहा है आज 200 परिवारों के बीच राशन सामग्री का संस्था के युवा सदस्यों के माध्यम से किया गया,टुइलाडूंगरी,गढ़ाहाबासा,न्यू डी एस,सोनारी,बागुन्हातु,भक्तिनगर,केबुल बस्ती ऐसे स्थानों पर जरूरतमंद परिवार तक पहुँचने का कार्य किया गया। सामग्री की पैकिंग करते समय भाजपा जिला अध्यक्ष दिनेश कुमार ने अवलोकन किया और सेवा कार्य के लिए सभी का आभार प्रकट किया,इस कार्य को सम्पन्न करने में खेमलाल चौधरी के द्वारा महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जा रही है उनके निर्देशन में ही कार्य सम्पन्न हो रहे है।
Comments are closed.