जमशेदपुर।
राज्य के पर्यटन एवं कला संस्कृतिक विभाग के सहयोग से जिला प्रशासन के द्वारा साहिसक पर्यटक महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। यह महोत्सव अगामी 29 फरवरी से दो मार्च तक डिमना लेक के पास मनाया जाएगा। महोत्सव में वाटर स्पोर्टस .दलमा में ट्रेंकिग सहित अन्य खेलो का आयोजन किया जाएगा। इसको लेकर जिला प्रशासन के द्रारा तैयारियां की जा रही है। पहले यह कार्यक्रम 14 फरवरी को होना था लेकिन उपऱाष्ट्रपति के आगमन के कारण इस कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया था।
इस सबंध में जिला के उपायूक्त रवि शकंर शुक्ला ने बताया कि साहसिक पर्यटन के सबंध में जिला प्रशासन पर्यटन विभाग के सहयोग से साहसिक पर्यटक महोत्सव का आयोजन कर रहा है।यह कार्यक्रम 29 फरवरी से दो मार्च तक डिमना लेक के पास सुबह 8 बजे से शाम के पांच बजे तक चलेगा।जिसमें जल सबंधित. थल से सबंधित खेल के आयोजन किए जाएगे। खासकर ग्रामीण और सरकारी स्कूलो के इस महोत्सव में व्यापक प्रबंध किए गए। ताकि वे इस महोत्सव का आनन्द उठा सके। डीसी ने बताया कि महोत्सव वाले स्थान में कैप भी लगाए गए जो वहां पर ठहर कर उसके सुविधा का लाभ उठा सकते है। इस साहसिक पर्यटन उत्सव में भाग लेने के लिए लोगो को पूर्वी सिहभूम जिला प्रशासन के वेबसाईट में जाकर अपना दर्ज कराना होगा है।
Comments are closed.