———————————————————————–
शहर की कत्थक नृत्य को समर्पित संस्था नृत्यांगन इंस्टिट्यूट ऑफ़ परफोर्मिंग आर्ट्स , जमशेदपुर एवं दी बंगाल क्लब , जमशेदपुर के तत्वधान में 10 नवम्बर 2019 को शाम 5.00 बजे बंगाल क्लब सभागार , साक्ची में नटवरी नृत्य उत्सव – 2019 का आयोजन किया जायेगा I
“नटवरी नृत्य उत्सव” में देश भर से कूल 11 उभरते हुए शास्त्रीय नृत्य कलाकारों को अपने प्रदर्शन के लिए आमंत्रित किया गया है I
शास्त्रीय नृत्यों में कत्थक में प्रियंका शाहा , शिंजिनी बोस , शिवांजलि मुखर्जी , तरित सरकार, अनुरेखा घोष , भरतनाट्यम में राजा दत्ता एवं चैती घोष , ओडीसी में सुबिकाश मुखर्जी एवं मणिपुरी में नम्रता चटर्जी एवं प्रतीका कर्मकार प्रस्तुति देंगी I कार्यक्रम में अतिथि कलाकार के रूप में श्रीमती मधुमिता रॉय कत्थक नृत्य की प्रस्तुति देंगी I
इस अवसर पर “गुरु संवर्धना” में अपने अपने क्षेत्र में उनके विशेष योगदान के लिए श्री मिहिर बनर्जी को तबला वादन एवं श्रीमती रीता मित्रा को भरतनाट्ययम के लिए सम्मानित किया जायेगा
Comments are closed.