जमशेदपुर – सोनारी वेस्ट काली पूजा कमिटी द्वारा क्षेत्र के स्कूली छात्रों के लिए पेंटिंग कंपीडिशन का आयोजन किया
जमशेदपुर। सोनारी वेस्ट काली पूजा कमिटी द्वारा क्षेत्र के स्कूली छात्रों के लिए पेंटिंग कंपीडिसन का आयोजन किया गया , जिसमे 3 वर्ष से लेकर 16 वर्ष तक आयु के 250 छात्र छात्राएं शामिल हुए , प्रतियोगिता के समापन के बाद विजेता छात्रों के बीच पुरस्कार वितरण किया गया , मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश भाजपा के वरिस्ठ नेता सह वरिस्ठ अधिकवक्ता देवेंद्र सिंह मौजूद रहे , उन्होंने सभी विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया , मौके पर मौजूद पूजा कमिटी के सचिव शशिभूषण सिंह ने कहा कि क्षेत्र के छात्रों के भीतर छुपे प्रतिभा को निखारने हेतु इस तरह के प्रतियोगिताओं का आयोजन हर वर्ष किया जाता है । मौके पर कमिटी के अध्यक्ष डॉ के.के. चौधरी , सह सचिव चंद्रभूषण सिंह , सौरव कार , श्रीनिवास राव , निल कुमार समेत तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे ।
Comments are closed.