जमशेदपुर – कल्याण गुरुकुल, जमशेदपुर में अध्ययनरत रहे 50 युवाओं का हुआ प्लेसमेंट

367

उप-विकास आयुक्त की उपस्थिति में कार्यक्रम आयोजित कर सभी छात्रों को चेन्नई रवाना किया गया
जमशेदपुर
उप-विकास आयुक्त श्री विश्वनाथ महेश्वरी की उपस्थिति में आज कल्याण गुरुकुल, धनचटानी जमशेदपुर में एक कार्यक्रम आयोजित कर चेन्नई स्थित TIMF कंपनी में नियोजित किए गए 50 युवाओं को चेन्नई रवाना किया गया। सभी युवा कल्याण विभाग, झारखंड सरकार द्वारा संचालित कल्याण गुरुकुल से फेब्रिकेशन फीटर ट्रेड में 60 दिन का प्रशिक्षण पूरा कर रोज़गार के लिए तैयार हुए हैं।

चेन्नई स्थित TIMF कंपनी में नियोजित किए गए छात्रों को कम से कम 11000 रूपए मासिक तनख़्वाह दिया जाएगा। युवाओं को मासिक वेतन के साथ-साथ रहने एव खाने की सुविधा दी जाएगी। तीन साल की रोज़गार अवधि पूरी करने के पश्चात नीम योजना के अंतर्गत छात्रों को डिप्लोमा का सर्टिफ़िकेट भी प्रदान किया जाएगा।

छात्रों को सम्बोधित करते हुए उप-विकास आयुक्त ने कहा कि कल्याण गुरुकुल जिस निष्ठा से झारखंड के अनुसूचित जाति, जनजाति, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ी वर्ग के युवाओं को सुरक्षित रोज़गार प्रदान करने के प्रति काम कर रही है वह सराहनीय है। उन्होंने सभी नियोजित छात्रों को उनके कैरियर एवं सफल जीवन के लिए शुभकामनायें दी। उन्होने कहा कि आप जहां भी काम करें अपने राज्य एवं जिले का नाम रौशन करें। आपकी प्रगति में ही राज्य की प्रगति है।

कार्यक्रम के अंत में हरी झंडी दिखा कर युवाओं को चेन्नई के लिए रवाना किया गया।
पूरे झारखंड में 25 कल्याण गुरुकुल और 6 कौशल कॉलेज का संचालन किया जा रहा है, जिससे अब तक 11000 से अधिक युवाओं को देश-विदेश के नामी कम्पनियों में नियोजित किया जा चुका है।

कल्याण गुरूकुल में नामांकन का सुनहरा मौका

कल्याण गुरुकुल के जिला समन्वयक राहुल सिंह ने बताया कि अगले बैच के लिए नामंकन जारी है, जिसमें 60 युवाओं को रोज़गार देने का लक्ष्य है। 20 अक्टूबर को होने वाली ANM प्रवेश परीछा का फॉर्म जमा करने की तारीख 10 अक्टूबर से बढ़ाकर 15 अक्टूबर 2019 कर दिया गया है। इससे जुड़ी किसी भी जानकारी हेतु ज़िला सवन्वयक राहुल सिंह से 6204753040 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
कार्यक्रम में जिला कल्याण पदाधिकारी श्री राजेश पांडेय, कल्याण गुरुकुल प्राचार्य एम.के. शर्मा, इंटरनेशनल ट्रेनर संजीव कुमार, ट्रेनर निर्मल कुमार, कुलविंदर, अजय तथा अभिभावक उपस्थित थे।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More