जमशेदपुर।
कदमा के मेघदूत अपार्टमेंट स्थित पूजा पंडाल का उद्घाटन शुक्रवार को झारखंड सरकार के खाद्य आपूर्ति मंत्री श्री सरयू राय ने किया। इसके पश्चात मंत्री श्री राय ने द्वीप प्रज्जलन कर माता दुर्गा का आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर अपार्टमेंट के अध्यक्ष बिनय श्रीवास्तव, महासचिव नागेश राव, ललन द्विवेदी, पुरुषोंतम, तपन कुमार पत्रा, पी. के. माईती, यु. के. दत्ता, इन्द्रजीत घोष, श्रीमती सुधा द्विवेदी, रुपम सिन्हा, शिल्पी तीवारी, लखी डे सहित अपार्टमेंट के कई लोग उपस्थित थे।
Comments are closed.