जमशेदपुर।
टाटा- हाता मार्ग में रविवार की शाम हाईवा की चपेट में आने से बाईक सवार दो यूवको की मौत हो गई है। घटना पोटका थाना क्षेत्र की तिरीलडीह पुलिया के पास की है। वही पुलिस ने दोनो यूवको के शव को कब्जें में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एम जी एम अस्पताल भेज दिया है।
बताया जाता है कि दोनो युवक पोटका से आ रहे थे कि सामने से आरहे हाईवा बाईक को अपनी चपेट में ले लिया,जिससे दोनो गंभीर रुप से घायल हो गए।दोनो को पीसीआर वैन के सहयोग से एम जी एम अस्पताल भेजा गया। जहां डॉक्टरो ने दोनो का मृत घोषित कर दिया। वही पुलिस ने हाईवा और बाईक को जब्त कर लिया है।
Comments are closed.