जमशेदपुर – भारत सरकार द्वारा आयोजित आर0 वी0 एस0 में जॉब मेला का समापन

116

जमशेदपुर स्थानीय आर0 वी0 एस0 कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नोलॉजी, में आज दिनांक 20.09.2019 से जॉब मेले के दूसरे दिन भी 305 छात्रों ने अपना भाग्य आजमाया। आज भी इस मेले में 30 कंपनियों ने शिरकत की। ज्यादातर कंपनियाँ मेकैनिकल इंजीनियर की खोज में थे। अल्ट्राटेक सिमेंट के एच0आर0 श्री अंकित श्रीवास्तव ने बताया कि मुझे तो इस मेले में अपेक्षा से ज्यादा अच्छे छात्र मिले। मेले में आज आने वाली कंपनियाँ टाटा मोटर्स, सी0सी0एल0, आई0एस0डबल्यू0 पी0, भारजीय रेल बिजली कं0 लि0, जमालपुर लाकोमोटिव वर्कशॉप (इस्टर्न रेलवे), आर0एस0बी0 ट्रॉन्समिशन, वरूण ववरेजर्स प्रा0 लि0, समर्थ इंजीनियरिंग, नरूला इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रा0 लि0, मेटलडाइन इंडस्ट्रीज लि0, जी0 ई0 डीजल लोकोमोटिव प्रा0 लिमिटेड, ए0एस0एल0 मोटर्स, मस्कट इलेक्ट्रोमेक प्रा0 लि0, फिल्टगार्ड फिल्टर्स प्रा0लि0, न्यूवोको, ई0सी0 एण्ड सर्विसेज प्रा0लि0, विजयश्री ऑटोकॉम लि0, गुप्ता पॉलिट्यूब्स प्रा0लि0, आई0टी0 सेन्ट कन्सल्टिंग प्रा0लि0, जी0एस0 आटो इन्टरनेशनल लि0, स्पैरो सॉफटेक प्रा0 लिमिटेड, यौगिक टेक्नोलॉजीस प्रा0 लिमिटेड, एन0टी0टी0एफ0, क्रॉस लि0, इफको मेटल्स, बेबको इं0लि0 आदि 30 कंपनियों ने आज भी मेले में अभ्यर्थीयों को मौका दिया। विभिन्न कंपनियों के एच0आर0 ने कहा कि हमें जिस तरह के अभ्यर्थी चाहिए थे वैसे ही मिले। मेले में झारखंड के अलावा उडी़सा, बंगाल, आसाम, मनिपुर, नागालैंड यहाँ तक की अंडमान निकोबार के भी अभ्यर्थी शामिल हुए। उन्हें कॉलेज के इन्फ्रास्ट्रक्चर को देखकर काफी खुशी हुई और मेले के आयोजन एवं सफलता पूर्वक पूर्ण कराने पर कॉलेज के वोलेन्टियर्स एवं सभी स्टाफ को विशेष रूप से धन्यवाद दिया।आर0 वी0 एस0 कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नोलॉजी के प्राचार्य डॉ0 आर0 एन0 गुप्ता ने मेले के आयोजन को सफलता पूर्वक पूर्ण करने पर ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट विभाग को धन्यवाद दिया।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More