गम्हरिया
विगत 13 सितम्बर की रात कान्ड्रा के राशन डीलर शिवजी प्रसाद की हत्या बदले की भावना से की गई थी। इस संबंध में खुलासा करते हुए कान्ड्रा थाना प्रभारी शैलेन्द्र कुमार ने बताया कि शिवजी प्रसाद ने बीते वर्ष 1018 के मार्च में राकेश लोहार एवं आदित्यपुर निवासी भोला तिवारी पर रंगदारी का मामला दर्ज करवाया था जिसमें दोनों को जेल भेजा गया था। इससे आक्रोशित राकेश लोहार ने बदला लेने का ठान लिया था। तत्पश्चात् उसने कांड्रा के बानाडूंगरी निवासी अशोक महतो के पुत्र श्रवण महतो को शिवजी प्रसाद की हत्या के लिए तैयार किया। इसके बाद दोनों मिलकर विगत एक सप्ताह से उसकी रेकी कर रहा था, लेकिन शिवजी प्रसाद कभी अकेले नहीं मिलने के कारण बच रहा था। थाना प्रभारी ने बताया कि विगत 13 सितम्बर की शाम लगभग साढ़े सात बजे शिवजी प्रसाद आधुनिक कंपनी के कच्चे रास्ते से अकेले अपने घर वापस जा रहे थे। तत्पश्चात् मौके का फायदा उठाते हुए दोनों एक ही बाइक से उसके पीछे लग गए। श्रवण महतो बाइक चला रहा था जबकि राकेश लोहार पीछे बैठा था। उक्त रास्ते के सुनसान एवं अंधेरा होने का फायदा उठाते हुए उसने शिवजी को धक्का देकर बाइक से गिरा दिया। शिवजी प्रसाद के सड़क किनारे स्थित झाड़ी में गिरते ही राकेश लोहार ने उसके सीने में दो गोली मारी। इस दौरान श्रवण ने भी सिर में दो गोली मारी, जिसमें एक मिसफायर हो गया। घटना के बाद राकेश फरार हो गया, जबकि श्रवण भागकर पास ही स्थित कुनकी स्टेशन पहुंचा और वहाँ से ट्रेन पकड़कर चांडिल चला गया। पुलिस ने चांडिल के सुखसारी से श्रवण को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से मोबाइल एवं उसकी निशानदेही पर घटनास्थल के पास स्थित झाड़ी में छिपाये गए लोडेड देशी कट्टा, एक पिलेट और एक छुरा बरामद किया गया। घटना के दिन ही श्रवण महतो द्वारा उक्त स्थल पर छोड़ा गया उसका बाइक (संख्या- जेएच05बीटी/ 2270) को पुलिस ने अपने कब्जे में कर लिया था। दूसरा अपराधी राकेश लोहार अब भी फरार है। थाना प्रभारी ने बताया कि राकेश लोहार की गिरफ्तारी होने तक प्रकाश जायसवाल, हरिदत्त तिवारी, सुभाष मन्ना समेत संदेह के घेरे में आए अन्य को क्षेत्र से बाहर नहीं जाने का निर्देश दिया गया है। उनके खिलाफ पुलिस अनुसंधान कर रही है। उंन्होने बताया कि इसमें विकास दास समेत अन्य का हाथ नहीं है, लिहाजा पूछताछ के बाद उसे छोड़ दिया गया। छापामारी दल में पुलिस निरीक्षक शैलेन्द्र कुमार, गम्हरिया थाना प्रभारी कृष्ण मुरारी, सअनि मो0 जावेद आलम, अशोक मिंज, नीतीश कुमार, पशुपति राउत, जीतन्ंद्र चौहान आदि शामिल थे।
Comments are closed.