जमशेदपुर। साकची थाना क्षेत्र के जुबली पार्क गेट नंबर एक के पास गुरुवार को एक युवक ने अपनी प्रेमिका को गला दबाकर मारने की कोशिश की। इस बीच पास में ही हेलमेट चेकिंग में लगी पुलिस टीम ने युवक को पकड़ लिया और थाने भेज दिया। वहीं युवती का गला दबने से युवती बेहोश हो गई। इसके बाद युवती को तत्काल इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल ले जाया गया।
इस दौरान जुबली पार्क के पास लोगों की भीड़ जमा हो गई। युवक पुलिस जवानों के साथ भी भिड़ गया और उनके साथ गाली गलौज करता रहा। उसे पुलिस साकची थाने ले गई। बाद में मामला बिष्टुपुर थाना क्षेत्र का होने के कारण उसे बिष्टुपुर थाना भेज दिया गया।
शादी के लिए कहा इसलिए पार्क बुलाकर मारा : युवती ने बताया कि वह कपाली थाना क्षेत्र की रहने वाली है। युवती के मुताबिक जुगसलाई इस्लाम नगर का रहने वाला दिलशाद पिछले पांच साल से शादी का झांसा देकर उसका यौन शोषण कर रहा था। पिछले कुछ दिनों से वह दूरी बना कर रह रहा था। वह दिलशाद पर शादी करने का दबाव बना रही थी। गुरुवार को दिलशाद ने सुबह आठ बजे उसे फोन कर बात करने के लिए पार्क में बुलाया और कहा की वह शादी नहीं कर सकता। सुबह दस बजे दिलशाद ने उसकी बहन को फोन कर ले जाने की बात कही। बहन के आने के बाद वह (युवक) उसे जबरदस्ती बाइक में बैठा कर ले जाने लगा। पार्क के पास पुलिस ने बिना हेलमेट के बाइक से जाने पर उसे (युवक को) पकड़ लिया। युवक के चेकिंग में पकड़े जाने पर युवती मौका उठाकर वह वहां से जाने लगी। इससे युवक को गुस्सा आ गया और उसने युवती से मारपीट शुरू कर दी। इसी बीच उसने लड़की का गला दबा दिया।
पुलिस के सामने प्रेमिका को बताया चचेरी बहन, कहा- बहन ब्लड कैंसर की मरीज : पुलिस जब दिलशाद को थाना लेकर आई और पुछताछ की तो उसने पुलिस को उलझाने के लिए बताया कि युवती उसकी चचेरी बहन है। वह पहले उसके मोहल्ले में ही रहती थी। इसलिए वह उसे जानता है। उसने कहा कि युवती को ब्लड कैंसर है। गुरुवार को युवती की बहन ने फोन कर कहा कि वह घर से भाग गई है। इस कारण उसे पार्क से घर लेकर जा रहा था। चेकिंग में पकड़ाने के बाद वह बाइक से उतरकर भागने लगी इसलिए उसे मारा। वहीं जब पुलिस ने युवती से पुछताछ की तो सारा मामला सामने आ गया।
Comments are closed.