जमशेदपुर।
रविवार को प्रदेश युवा जदयू की अहम बैठक डिमना स्थित पार्टी कार्यालय में संपन्न हुई. बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष डॉ पवन कुमार पांडेय ने की. इस दौरान पार्टी की कार्यप्रणाली को धारदार बनाने को लेकर विस्तार से चर्चा की गई. इस दौरान युवा जदयू के अन्य कार्यकर्ताओं ने अपने विचार रखे. बाद में पत्रकारों से बातचीत करते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि राज्य में वर्तमान रघुवर सरकार दिशाहीन हो गई है. सरकार को अपनी कार्यशैली में परिवर्तन करना चाहिए. उन्होंने राज्य के मुख्यमंत्री रघुवर दास पर सीधा हमला करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के गृह जिले में अपराध बेलगाम हो गई है. अपराधी कानून का खुल्लमखुल्ला माखौल बना रहे हैं. कानून का राज बिल्कुल समाप्त हो गया है. सोनारी में दो गुटों के बाच हिंसक झड़प की ओर उन्होंने ईशारा करते हुए उक्त बातें कहीं. डॉ पांडेय ने कहा कि पूरे राज्य में विधि व्यवस्था चरमरा गई है. एक ओऱ मुख्यमंत्री विदेशों के उद्यमियों को राज्य में व्यापार लगाने का आमंत्रण दे रहे हैं वहीं दूसरी ओर बाघमारा के विधायक ढुल्लू महतो रसियन कंपनी से जबरन रंगदारी मांग रहे है. सरकार इस दिशा में विधायक पर कार्रवाई करने के बजाए उन्हें संरक्षण दे रही है. जिससे साफ प्रतीत होता है कि राज्य की वर्तामान सरकार राज्य को कहां ले जाना चाह रही है. इस दौरान डॉ पांडेय ने कहा कि युवा जदयू हर गली मोहल्ले एवं पंचायत स्तर पर घूमघूमकर राज्य सरकार के खिलाफ अभियान चलाकर जनता को इनकी करतूतों से अवगत कराने का काम करेगी. जिले में पार्टी को मजबूती प्रदान करने के लिए सोनारी के सत्येन्द्र सिंह उर्फ एस बाबा को पूर्वी सिंहभूम युवा जदयू का संगठन मंत्री नियुक्त किया गया.
