जमशेदपुर – मॉब लिचिंग होने का शिकार होने से बचा युवक, बाईक चोरी के आरोप में ग्रामीणो नें पेड़ में बांधकर पीटा
जमशेदपुर।
बागबेडा पुलिस के साथ साथ स्थानिय लोगो के सक्रियता के कारण एक युवक मॉब लिचिगं का शिकार होते होते बच गया।हांलाकि इस दौरान यूवक को काफी चोट आई है।यूवक पर आरोप है कि वह बाईक चोरी कर रहा था। यूवक की पहचान बागबेडा के प्रधानटोला के रहनेवाला रुपा बोदरा के रुप में की गई है।
जानकारीअनुसार बागबेड़ा थाना क्षेत्र के गोलटू झोपड़ी में रुपा बोदरा को बाईक चोरी केआरोप में कुछ लोगो ने पकड़ लिया। उसके बाद उसकी पिटाई करके उसे बांध दिया गया।इसी बीच इस बात कीजानकारी स्थानिय पुलिस को हुई तो तुरंत बागबेड़ा पुलिस घटना स्थल पहुंची।और उस वहां से छुड़ाकर थाना लाई।
वही घटना की पृष्ठि बागबेड़ा थाना प्रभारी मदन मोहन शर्मा ने भी की है। उन्होने कहा कि चोरी के आरोप में कुछ लोगो ने रुपा बोदरा नामक युवक को पकड़ा था। उसे पुलिस अपने साथ थाना ले आई है और मामले की छानबीन कर रही है।
गौरतलब है कि बागबेड़ा थाना क्षेत्र के नागाडीह में बच्चा चोरी के अफवाह में तीन लोगो की पीट पीट कर हत्या कर दी गई थी।
Comments are closed.