जमशेदपुर.
वैलेन्टाइन डे के अवसर पर शहर की युवा टीम “वाय्स ऑफ ह्यूमेनिटी” के सदस्यों ने इस दिन को अपने अनोखे अंदाज़ में सड़को में उतरकर अलग अलग तरीके से लोगो के सामने रख कर मानवता को जगाने का अनोखा प्रयास किया जो लोगो के बीच आकर्षक का केंद्र बना हुआ था,सदस्यों ने पहले बाज़ारों से गुलाब खरीद कर उसी को सड़को और बाज़ारों में घूम घूम कर लोगो को देते हुए ये कहाँ की ये युवा टीम इसी बेचे हुए गुलाब के पैसे से आज गरीब बच्चों और असहाय लोगो के बीच घूम घूम कर खाने पीने का सामाग्री बांटेगी,सदस्यों का ऐसा करना सिर्फ मानवता के तरफ़ लोगो को फोकस करना था ताकि लोग अपनी भगदौड़ की जिन्दगी से निकल कर ज़रूरतमंदों के लिये भी आगे आये और अपनी खुशियाँ गरीबों के साथ भी बांटें.सदस्यों ने गरीबो,असहाये बच्चों और फुटपाथ पर जिन्दगी बिताने वाले बुजुर्गों को बिस्कुट, नाश्ता का पेकेट और गुलाब दे कर खुशियाँ बाँटने का काम किया.इसमे मुख्य रूप से टीम के संरक्षक हरि सिंह के साथ महेश,मनीष,रौशन,चितरंजन,मोहन,ज़फर,कलिम,शमशेर,अजय,सुब्रत,फीलोमेन,प्रियंका,नीक्की,नेहा ,दरूबा इत्यादि लोग मौजूद थे

