जमशेदपुर -खड़ंगाझार में दो-दिवसीय आयुष्मान कार्ड शिविर का उद्घाटित, पहले दिन 100 लाभुकों का बना आयुष्मान कार्ड
● सकारात्मकता : जिनके लिए योजना उन्हीं से कराया उद्घाटन
● चाय, अखबार, पान एवं सब्जी बेच स्वरोजगार करने वालों ने किया आयुष्मान शिविर का उद्धाटन, भाजपा जिला प्रवक्ता अंकित आनंद की पहल
जमशेदपुर।भारतीय जनता पार्टी के जिला प्रवक्ता अंकित आनंद की पहल पर शनिवार को खड़ंगाझार में दो-दिवसीय आयुष्मान हेल्थ कार्ड कैम्प का शुभारंभ हुआ। पहले दिन 100 लोगों का निःशुल्क आयुष्मान हेल्थ कार्ड बनाया गया। इसमें खड़ंगाझार, राधिकानगर, बारीनगर, शिवनगरी, कार्तिक नगर, ज्योति नगर एवं घोड़ाबंधा से सटे क्षेत्रों ने अपना हेल्थ कार्ड बनाया। नज़दीक में निःशुल्क हेल्थ कार्ड बनने से स्थानीय लोगों को काफ़ी सुविधा मिली। अब आसानी से प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत गंभीर बीमारियों में आसानी से निःशुल्क ईलाज़ संभव हो सकेगा। शिविर के शुभारंभ में ख़ास बात यह रही कि इसका शुभारंभ किसी राजनीतिक या सामाजिक नेताओं द्वारा नहीं कराया गया। क्षेत्र के ही दुग्ध, अख़बार,चाय, सब्जी एवं पान विक्रेताओं ने संयुक्त रूप से आयुष्मान हेल्थ कार्ड शिविर का उद्घाटन किया। भाजपा जिला प्रवक्ता अंकित आनंद ने इसके पीछे कारण बताया कि योजना का लाभ असल जरूरतमंदों और समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुँचें इसके लिए वे प्रयासरत हैं। अंत्योदय मिशन को लेकर भारतीय जनता पार्टी नित केंद्र और राज्य की मोदी-रघुवर सरकार संकल्पबद्ध है। बताया कि स्वरोजगार के माध्यम से आजीविका चलाने वालों का सम्मान कर समाज के अन्य लोगों को प्रेरित किया गया तथा ग़रीबों तक मोदी सरकार की उल्लेखनीय योजना का संदेश पहुंचाने की दिशा में एक सकारात्मक पहल की शुरुआत हुई। शिविर में स्थानीय प्रज्ञा केंद्र संचालक दीपक श्रीवास्तव ने योगदान दिया। बताया कि रविवार सुबह नौ से शाम चार तक भी निःशुल्क आयुष्मान हेल्थ कार्ड बनाई जाएगी। शिविर में बतौर उद्घाटनकर्ता सब्जी विक्रेता बाबला राय, मनोज पटेल, दिलीप गोराई, छोटू गोराई, अख़बार विक्रेता दिलीप कुमार सिंह, राजेश कुमार, चाय विक्रेता शंभु महतो एवं डॉक्टर रितिक मिश्रा उपस्थित रहें। वहीं विशेष रूप से भाजपा नेता विमल बैठा, अनिल श्रीवास्तव, आलमताज़, शंभु राम, राज मारवाह, बिनोद प्रसाद, पंकज मिश्रा, अशोक कुमार स्वामी, रवि पांडेय, आशिष तिवारी, रंजीत सिंह समेत अन्य मौजूद थे।
Comments are closed.