जमशेदपुर।

शहर में संगीत क्रांति के लिए जाना माना नाम शास्त्रीय संगीत के 80 वर्षीय गुरु दीप नारायण सिंह अब हमारे बीच नहीं रहेI उन्होंने आज सुबह 6.00 बजे टाटा मेन अस्पताल में अंतिम सास ली । स्वर्गीय सिंह विगत कई दिनों से बीमार चल रहे थे। 31 अगस्त को सुबह 11.00 पारवती घाट बिष्टुपुर में उनकी अंतेष्टि की जाएगी I खबर सुनते ही शहर के कलाकारों के बीच शोक की लहर दौर गयी । उनके कदमा निवास स्थान पर शिष्यों और शुभचिंतको को देर रात तक आना जाना लगा रहा ।
स्वर्गीय सिंह शहर के जाने माने शास्त्रीय संगीत के गुरु व गोल्ड मेडलिस्ट तबला वादक भी थे । सन 1985 में उन्होंने जमशेदपुर म्यूजिक कॉलेज की स्थापना की थी , जहाँ से गायन और वादन के क्षेत्र में कई बड़े संगीत साधक निकले , जो की आज अच्छे मुकाम पर है । तबला वादन में तबला प्रवीण में गोल्ड मैडल मिला एवं प्रयाग संगीत समिति इलाहबाद से भारतवर्ष में उन्होंने टॉप किया ।
जमशेदपुर म्यूजिक सर्किल के सचिव सुभाष बोस ने शोक व्यक्त करते हुए कहा की दीप नारायण सर का चला जाना शहर के शास्त्रीय संगीत जगत के लिए एक बड़ी क्षति है । शहर के प्रसिद्द तबला वादक व गुरु दीप नारायण सिंह के शिष्य अमिताभ सेन ने कहा की मुझे आज भी विश्वास नहीं हो रहा है की सर आज हमारे बीच नहीं है वे नए कलाकारों के लिए हमेशा प्रेरणा के श्रोत थे ।