दिनभर जिले के एसएसपी व अन्य वरीय पुलिस पदाधिकारियों ने कैम्पेनिंग की जिले के सभी बस्तियों के गतिविधियों पर प्रशासन की नजर
संतोष कुमार
जमशेदपुर।
पिछले चार दिनो के भीतर सोनारी थाना क्षेत्र के रूपनगर एवं विलास बस्ती के बीच हुए हिंसक झड़प के बाद दोनो बस्तियो के बीच आज भी तनाव व्याप्त है। वही दोनो बस्तियो के बीच तनाव को देखते हुए जिला पुलिस के द्वारा भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया।हालांकि जिले के पुलिस कप्तान अनूप टी मैथ्यू ने काफी सूझ- बूझ का परिचय देते हुए देर शाम दोनों पक्षों के बीच शांतिपूर्ण माहौल के बीच वार्ता करते हुए अपराधियों को पकड़ने का आश्र्वासन दिया. उनके साथ धालभूम अनुमंडल के एसडीओ सूरज कुमार ने भी बस्तिवासियों को भरोसा दिलाते हुए अपराधियों को जल्द गिरफ्तार करने की बातें दोहराय़ी. इसके अलावा जिला प्रशासन की ओर से मृतक के परिजनों को दस हजार रूपये का सहयोग देते हुए शव को उठाने एवं अंतिम संस्कार करने पर राजी कर लिया गया. शव के उठने के बाद से जिला पुलिस बल ने पूरे इलाके को अपने अधीन ले लिया. एसएसपी के निर्देश के बाद पूरे क्षेत्र को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया. पुलिस के जवानों ने पैदल मार्च करते हुए स्थिति को अपने काबू में रखा. वहीं एसएसपी द्वारा पूरा दिन बस्ती में बने टीओपी में रहे एवं बस्ती के हर गतिविधियों का बारीकी से अध्ययन किया गया.। उनके साथ जिले के सभी वरीय पुलिस पदाधिकारी भी कैंम्प किए हुए थे.
6 लोगो की गिरफ्तारी की सुचना
सूत्रों अनुसार पुलिस ने खूनी खेल के मामले में करीब छः लोगों को गिरफ्तार किया है,। जिससे किसी गुप्त ठिकाने पर रखकर पूछ- ताछ की जा रही है। हालाकि जिला प्रशासन की ओर से पुष्टि नहीं की गई।
वहीं शनिवार को जिले के उपायुक्त द्वारा गैंगवार के लिए जिम्मेवार लोगों के घरों को तोड़ने का आदेश जारी किया गया था ताकि क्षेत्र में शांति कायम की जा सके. जिसके बाद जिला प्रशानकी की ओर से रविवार इसके लिए तौयारी कर ली गई थी । लेकिन स्थिति की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने सोमवार तक के लिए कार्रवाई स्थगित कर दी.।
