गम्हरिया
—–
औद्योगिक क्षेत्र स्थित एसके फेब्रिकेटर कंपनी परिसर में करीब 12 फीट का अजगर देखने के बाद वहाँ अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया। कंपनी प्रबंधन द्वारा इसकी सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दिए जाने के बाद कंपनी परिसर पहुँचे वन विभाग के वनपाल दिलीप मिश्रा, वन आरक्षी देवेन्द्र नाथ टुडु, सुनील जारिका, धनराज हांसदा व अन्य कर्मचारियों द्वारा किसी प्रकार उक्त अजगर को पकड़ा गया।़ उक्त अजगड़ को एक बोरे में बंदकर कान्ड्रा स्थित चावड़़ी पहाड़ के जंगल में़ सुरक्षित छोड़़ दिया गया।
Comments are closed.