रवि कुमार झा, जमशेदपुर,12 मई
जमशेदपुर पुलिस इन दिनो चोरी की घटनाओ मॆ काफी वृद्धि हो गई है चोरो के द्वारा घरो को निशाना बनाया जा रहा है अब चोर स्कुलो को निशाना बनाने लगे है ताजा मामला बिष्टुपुर थाना क्षेत्र मे देखने को मिला है।जमशेदपुर हाई स्कुल से चोरो ने पंखे सहित केमीकल तक ले उङे है ।इस मामले को लेकर बिष्टुपुर थाना मे अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है । गिरोह ने बिष्टुपुर के जमशेदपुर हाई स्कूल का ताला तोड़कर सामान चुरा ले गए। चोरी गए सामान की कीमत लगभग दो लाख रुपये है। गिरोह ने स्कूल के प्रयोगशाला का ताला तोड़कर रसायनिक सामान, प्रायोगिक सामान, एसिड, पंखा एवं दूसरे कार्यालय से कम्प्यूटर व तीन पंखे चुरा लिए। प्रयोगशाला में तोड़फोड़ भी की गई। स्कूल के सहायक शिक्षक प्रशांत कुमार ने बताया कि चोरी गया रसायन मानवीय जीवन के लिए काफी हानिकारक है।
Comments are closed.