जमशेदपुर – तरुण मित्र मंडली नें शास्त्रीनगर रोड नंबर 3 चौक पर पहले से स्थित ऑटो स्टैंड के लिए अलग से जमीन मुहैया की मांग की
जमशेदपुर : तरुण मित्र मंडली ने ज़िला प्रशासन से शास्त्रीनगर रोड नंबर 3 चौक पर पहले से स्थित ऑटो स्टैंड के लिए अलग से जमीन मुहैया कराने का आग्रह किया है. मंडली का प्रतिनिधिमंडल केंद्रीय अध्यक्ष आफताब खान के नेतृत्व में उपायुक्त के नाम लिखित आवेदन भी सौंपा, जिसमे कहा गया है कि उक्त स्थान पर पहले से ऑटो स्टैंड विद्यमान है जहां से खासकर बुजुर्ग, महिलाएं तथा विद्यार्थी बिष्टुपुर, कदमा या साकची जाने के लिए ऑटो का सहारा लेती है. अब चूंकि सड़क से बिल्कुल सटाकर दीवार खड़ी कर रही है, इस लिहाज से वर्तमान ऑटो स्टैंड भी इसके जद में आ जायेगा. लोगों को मजबूरन स्टैंड का संचालन बन्द करना पड़ेगा.
उन्होंने जिला प्रशासन से आग्रह किया है कि ऑटो चालक और आम लोगों की परेशानी को देखते हुए अन्यत्र स्थान उपलब्ध कराया जाय. प्रतिनिधिमंडल में आफताब के अलावा मो कलीम, मो शानू, सोनू, रेयाज, शंकर, विद्युत दास, सोनू मुखी, राजू शुक्ला, आशीष दास, दीपक दास आदि मौजूद थे.
Comments are closed.