जमशेदपुर : अपनी चुनावी तैयारियों के क्रम में ‘तरुण मित्र मंडली’ के सदस्यों ने संरक्षक कैप्टन तरुण तथा केंद्रीय अध्यक्ष आफताब खान के नेतृत्व में आज पदयात्रा व जन जागरण का कार्यक्रम किया. इसकी शुरुआत साकची संजय रेडीमेड मार्केट से हुई. तत्पश्चात मंडली के सदस्य मानगो, उलीडीह व आजादनगर के कई इलाकों का दौरा किया.
इस दौरान मानगो में नुक्कड़ सभा आयोजित हुई, जिसमे कैप्टन तरुण तथा आफताब ने लोगों को मतदान अवश्य करने को प्रेरित किया. कहा कि इस अधिकार से ही हम एक बेहतरीन सरकार का चयन कर सकते हैं. साथ ही बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी किस्मत ज़रूर आजमाएगी. मौके पर लोगों ने स्थानीय समस्याओं की सूची भी उन्हें सौंपी, जिसका हल प्रशासनिक अधिकारियों से मिलकर करने का आश्वासन दिया. इस मौके पर संजय सिंह, मनोज, दीपक दास, शंकर दास, आफताब अली, मोहम्मद इस्माइल, अशर्फी लाल, रेयाज अहमद, आनंद मुखी, अशरफ अली सहित कई सदस्य मौजूद थे.
Comments are closed.